अंता विधानसभा उपचुनाव: आम आदमी पार्टी ने किया निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को समर्थन का ऐलान
- Admin Admin
- Oct 28, 2025
जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मीणा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बीजेपी और कांग्रेस की भ्रष्ट राजनीति और राजस्थान की राजनैतिक व्यवस्था में बदलाव के लिए समर्थन मांगा है। इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से नरेश मीणा को समर्थन देने का फैसला लिया है।
आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी धीरज टोकस और सह प्रभारी घनेंद्र भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल के निर्णय के बाद प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की एक गूगल मीटिंग बुलाकर राजस्थान आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अंता विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में जुट जाने का निर्देश दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



