हिसार : प्रदेश के 25 हजार युवाओं को रोजगार देने के दावे हकीकत से दूर:दलबीर किरमारा

ढिंढोरा पीटा जा रहा 25 हजार का, नौकरियां दी गई केवल 9500 युवाओं को

रोजगार देना सरकार का दायित्व, राजनीतिक लाभ के लिए ढिंढोरा पीटना गलत

हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि युवाओं को रोजगार देना सरकार का दायित्व है लेकिन सरकार को इसका ​राजनीतिक लाभ के लिए ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में सरकार जितने युवाओं को नौकरियां देने का ढिंढोरा पीट रही है, उसकी वास्तविकता कुछ और ही है, जिसे छिपाया जा रहा है।

दलबीर किरमारा ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूरी भाजपा व उनकी पार्टी के लोग लगभग 25 हजार से युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर ढिंढोरा पीट रहे हैं। वास्तविकता यह है कि 25 हजार पोस्टों के रिजल्ट में 9500 के लिए तो योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिले। इसके बाद जिन 15 हजार 500 युवाओं का रिजल्ट जारी हुआ है, उनमें से 6000 युवा पहले ही ग्रुप डी में कार्यरत थे। ऐसे में सरकार ने केवल 9500 युवाओं का भर्ती की है और ढिंढोरा 25 हजार का पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने केवल श्रेणी की अदला-बदली की है और ग्रुप डी में कार्यरत युवाओं को ग्रुप सी में अवश्य किया है।

दलबीर किरमारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी चाहती है कि युवाओं को ज्यादा से रोजगार दिया जाए। पार्टी चाहती है कि अधिक से अधिक युवाओं को स्थाई रोजगार पुरानी पैंशन सहित मिले। युवाओं को रोजगार देना व अन्य वर्गों को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार का दायित्व है लेकिन दुर्भाग्य है कि सरकार ने युवाओं को रोजगार देने को राजनीतिक मुद्दा बना दिया है ताकि राजनीतिक लाभ हासिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की बात मान ली जाए तो भी प्रदेश में केवल 25 हजार युवा ही नहीं है बल्कि लाखों युवा बेरोजगार है। ऐसे में सरकार को अन्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की दिशा में भी सोचना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर