राजस्थान में जनता की आवाज बनेगी आम आदमी पार्टी : नवीन पालीवाल
- Admin Admin
- Feb 16, 2025
जयपुर, 16 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल की अध्यक्षता और प्रदेश सचिव विश्वेंद्र सिंह के सानिध्य में संपन्न बैठक में मजबूत संगठन विस्तार, पार्टी फंडिंग और राजस्थान में निकट संभावित निकाय चुनाव में भागीदारी विषयों पर गहन चिंतन, मनन किया गया ।
कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से उक्त विषयों पर लिए प्रस्ताव पारित किए । पालीवाल ने निकायों में व्याप्त घूसखोरी को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए जन जन की चप्पलें घिसवाने से राहत प्रदान करवाने की वचनबद्धता प्रकट की । प्रदेश सचिव विश्वेंद्र सिंह ने सफाई के एक मात्र काम में भारी घोटालों पर तंज कसते हुए कहा कि सफाई में जितना बजट बढ़ता जाता है, उतने कचरे के ढेर बढ़ते जाते हैं । निकायों में प्रशासन और पार्षदों के घाल मेल से भुक्तभोगी जनता बखूबी वाकिफ है। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि चुनाव में आम आदमी पार्टी मजबूती से उतरेगी, जल्द सभी विधानसभाओं की बैठक कर आगामी निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



