आम आदमी पार्टी आने वाले सभी नगर निकाय और पंचायती राज चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी : नवीन पालीवाल
- Admin Admin
- Mar 02, 2025

जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी बैठक जयपुर के आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें पूरे प्रदेश से अलग-अलग संगठन एवं प्रकोष्ठों के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि मीटिंग में यह तय किया गया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में साल के अंत में आने वाले सभी नगर निकाय और पंचायती राज के चुनाव पूरे राजस्थान में पूरी ताकत के साथ लड़ेंगी। जिसमें नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद के चुनाव शामिल है। इस मीटिंग में यह भी तय किया गया है कि जल्द ही आने वाले समय में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा और अलग-अलग जिले और संभाग स्तरीय मीटिंगों का दौर शुरू किया जाएगा।
चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दे बिजली पानी सफाई सीवरेज भ्रष्टाचार स्कूल हॉस्पिटल कानून व्यवस्था आदि मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएगी और भाजपा कांग्रेस की पोल खुलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश