टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए आमजन को किया जाएगा जागरूक : सीएमएचओ

जयपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जिला जयपुर द्वितीय में आगामी 24 मार्च, 2025 तक टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में आगामी 15 फरवरी से जिले के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोशल मीडिया कैम्पेन चलाकर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के आयोजन में गत 11 फरवरी से ही जिला व ब्लॉक स्तर पर आमुखीकरण व स्टेकहोल्डर्स कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। अभियान के तहत आगामी दिवसों में तम्बाकू उपभोगी टीबी रोगियों को तम्बाकू छोड़ने हेतु काउंसलिंग, ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों में भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन, ग्राम पंचायत स्तर पर नारा लेखन व रैलियों का आयोजन, जिला स्तर पर मैराथन दौड़/रैली/प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। साथ ही होर्डिंग्स, फ्लैक्स व ब्रोशर इत्यादि के जरिए व्यापक जनजागरूकता प्रसारित की जाएगी।

इसके अलावा संभावित टीबी रोगियों की जाँच, निःक्षय मित्र के द्वारा पोषण किट वितरण व निःक्षय पोषण मित्र बनाए जाने के लिए जनप्रतिनिधियों व स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रेरित करना जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

साथ ही अभियान के अंतर्गत आगामी 15 फरवरी से जिले के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोशल मीडिया कैम्पेन चलाकर आमजन को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। कैम्पेन में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब इत्यादि सोशल मीडिया हैंडल्स पर नियमित रूप से वीडियो, पोस्टर, रील इत्यादि अपलोड व शेयर किए जाएंगे। आगामी 24 मार्च, 2025 को राष्ट्रीय क्षय रोग दिवस पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर