आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी विरोध -प्रदर्शन सोमवार को
- Admin Admin
- Apr 20, 2025

लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। जातिवादी व्यवस्था के विरोधी और महान समाज सुधारक महात्मा ज्योति बा गोविंदराव फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म “फुले” की रिलीज रोकने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी 21 अप्रैल को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी।
यह जानकारी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नेता महेन्द्र सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के निर्देश पर यूपी इकाई सोमवार को प्रदेशव्यापी विरोध-प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि फुले फिल्म बीते दिनों 11 अप्रैल 2025 को रिलीज होनी थी लेकिन केंद्र सरकार ने अपने सेंसर बोर्ड के माध्यम से इस फिल्म पर रोक लगवा दी है। इस अन्यायपूर्ण कदम के विरोध में आम आदमी पार्टी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा