भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अफसर बाबा विश्वनाथ दरबार में पहुंचे,किया दर्शन पूजन
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
—मंदिर के सीईओ से धाम के धार्मिक और भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की
वाराणसी,02 फरवरी (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में रविवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन (प्रशिक्षु)अधिकारियों के तृतीय बैच ने हाजिरी लगाई। दरबार में प्रशिक्षु अफसरों ने पूरे आस्था के साथ दर्शन पूजन किया। मंदिर प्रबंधन ने प्रशिक्षु अफसरों का स्वागत किया।
दर्शन पूजन के बाद अफसरों ने मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण एवं डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के कार्यप्रणाली,धार्मिक और भीड़ प्रबंधन पर संक्षिप्त चर्चा की। मंदिर के कार्यपालक अधिकारी ने प्रशिक्षुओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से युवा अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। मंदिर के सीईओ के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण के अंग के रूप में भारत भ्रमण कार्यक्रम भी संचालित होता है। आज धाम में आए प्रशिक्षु अधिकारियों में विभिन्न प्रांतों के कुल 17 महिला एवं पुरुष अधिकारी सम्मिलित थे। इनमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, केरल, असम, केंद्र शासित क्षेत्र सहित अलग अलग कैडर के अधिकारी भी थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी