मुंबई में लावारिस वाहन बने जंजाल, मनपा ने छेड़ा अभियान

मुंबई, 11 मार्च (हि.सं.)। सड़कों पर लावारिस पड़े वाहन न केवल शासन-प्रशासन बल्कि आम जनता के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं। ट्रैफिक की समस्या के साथ पैदल यात्रियों को परेशानी होती है। लगातार मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए मुंबई मनपा ने एसे वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ा है। मंगलवार को मनपा प्रशासन ने सड़क किनारे खड़े 54 लावारिस वाहनों को उठाया और 154 वाहन मालिकों को नोटिस जारी की।

मनपा के एफ (उत्तर) वार्ड की ओर से माटुंगा क्षेत्र में अभियान चलाया गया. क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर खड़े और यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों को उठाया गया। वाहन मालिकों को अपने खराब वाहन सड़क से हटाने के लिए नोटिस जारी की गई। यह कार्रवाई मनपा उपायुक्त (जोन-2) प्रशांत सपकाले और एफ (उत्तर) प्रभाग के सहायक आयुक्त नितिन शुक्ला के नेतृत्व में की गई। माटुंगा क्षेत्र के बालकृष्ण सुले मार्ग, रफी अहमद किदवई मार्ग, रावली गणतरा मार्ग, शेख मिस्री दरगाह मार्ग, कोरबा मीठागर रोड, वडाला फायर स्टेशन मार्ग और अन्य मार्गों पर खड़े लावारिस वाहनों को उठाया गया। निर्देश दिए जाने के बाद संबंधित वाहन मालिकों ने 37 वाहन स्वयं हटा लिए थे। लेकिन जिन्होंने कोई प्रतिसाद नहीं दिया उनके वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

बीएमसी प्रशासन के अनुसार सड़कों पर खड़े लावारिस व छोड़े गए वाहन यातायात और राहगिरों के लिए बाधा उत्पन्न करते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा इन वाहनों का दुरुपयोग किए जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। लावारिस वाहनों को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार

   

सम्बंधित खबर