गरीब आदिवासी परिवार का बेटा अभिजीत को राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल में मिला मौका

अलीपुरद्वार, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले के लोकनाथपुर हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के छात्र अभिजीत उरांव को राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम में शामिल होने का मौका मिला है। गरीब आदिवासी परिवार का बेटा अभिजीत अब अंडर-17 टीम में बंगाल के लिए खेलेगा। राष्ट्रीय स्तर का फुटबॉल मैच 19 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में होगा। इसमें भाग लेने के लिए अभिजीत जल्द ही जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होंगे।

उल्लेखनीय है कि अभिजीत के पिता अविनाश और माता उपासी दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं। अभिजीत के दो भाई रजत और अभिजीत है। बड़ा भाई रजत हाईस्कूल पास कर पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में गरीब परिवार के बेटे की सफलता से हर तरफ ख़ुशी है। माता और पिता को बेटे में गर्व है।

अभिजीत के पिता अविनाश ने कहा हमारे पास वित्तीय संकट हैं। बेटे को खेलों में बहुत रुचि है, लेकिन आर्थिक कारणों से मैं खेल उपकरण नहीं खरीद सकते है। हालाकिं शिक्षक उनके साथ खड़े हैं। वह भगवान से प्रार्थना करता है कि बेटा राष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम बना सकें।

अभिजीत के स्कूल के प्रधान शिक्षक क्षितीश देबनाथ ने कहा कि हमें अभिजीत की सफलता पर गर्व है। अभिजीत को स्कूल के दो शिक्षक विश्वरूप बासुमता और बच्चू नार्जिनारी ने प्रशिक्षित किया है।

वहीं, अभिजीत को प्रशिक्षित करने वाले शिक्षकों ने कहा कि क्षेत्र में कई प्रतिभाशाली लड़के हैं। उनमें से एक अभिजीत है। अभिजीत लेफ्ट विंग से खेलते हैं। अविश्वसनीय गति से गेंद के साथ दौड़ सकते हैं। और बायें पैर पर जोरदार शॉट और ड्रिब्लिंग भी बहुत अच्छी तरह से कर सकता है। गंभीर वित्तीय समस्याओं के बीच भी अभिजीत की यह लड़ाई हमें गौरवान्वित करती है। हमारा मानना ​​है कि एकाग्रता और खेल के प्रति प्यार उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर