अभिषेक बनर्जी की वोटर लिस्ट संबंधी बैठक की तारीख बदली

कोलकाता, 8 मार्च (हि.स.) ।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी की वोटर लिस्ट को लेकर होने वाली बैठक की तारीख बदल दी गई है। पहले यह बैठक 15 मार्च को होनी थी, लेकिन अब यह 16 मार्च को होगी। इस दिन अभिषेक बनर्जी वर्चुअल बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सबसे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में खड़े होकर ‘भूतिया’ यानी फर्जी वोटरों के मुद्दे को उठाया था। इसके बाद नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस की मेगा रैली से भी उन्होंने इसी मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उनका आरोप है कि भाजपा फर्जी वोटरों का इस्तेमाल कर 2026 के विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है। ममता का दावा है कि चुनाव आयोग के समर्थन से भाजपा नेता इस गड़बड़ी को अंजाम दे रहे हैं। इसी को देखते हुए तृणमूल ने ‘भूतिया’ वोटरों की पहचान के लिए सांसद सुब्रत बक्सी की अगुआई में एक कमेटी बनाई है, जिसमें अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

इस कमेटी की एक बैठक बीते गुरुवार को तृणमूल भवन में हुई थी, लेकिन अभिषेक बनर्जी उसमें शामिल नहीं हो सके थे। इसके बाद उन्होंने 15 मार्च को एक वर्चुअल बैठक बुलाने की घोषणा की थी, लेकिन अब यह बैठक 16 मार्च को होगी। इस बैठक में प्रदेश कमेटी के सभी सदस्य, सभी जिला अध्यक्ष और विभिन्न शाखा संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। बैठक में जिलों से मिली रिपोर्टों की समीक्षा की जाएगी और उसके आधार पर अंतिम रिपोर्ट मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपी जाएगी।

तृणमूल कांग्रेस के दबाव के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय चुनाव आयोग को झुकना पड़ा। आयोग ने आश्वासन दिया है कि अगले तीन महीनों के भीतर ‘भूतिया’ वोटरों की पहचान कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सवाल उठाया है कि आखिर तीन महीने में यह काम कैसे पूरा होगा? इसको लेकर पार्टी 12 मार्च को चुनाव आयोग के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर