दीपावली के तीन दिन शेष, अभी 50 प्रतिशत सड़कों की ही मरम्मत कर पाया निगम
- Admin Admin
- Oct 16, 2025

जयपुर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली के त्योहार में तीन दिन शेष है, लेकिन अभी ग्रेटर निगम शहर की पचास फीसदी सड़कों की भी मरम्मत नहीं कर पाया है। हालांकि निगम सड़कों के काम को मिशन मोड़ पर कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व के मध्यनजर अग्निशमन शाखा, स्वास्थ्य शाखा, गैराज शाखा, उद्यान शाखा द्वारा एक्टिव मोड काम किया जा रहा है। इंजीनियरिंग विंग द्वारा भी आमजन को राहत देने एवं सुगम यातायात के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, कॉलोनियों की सड़के जो कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी उन सभी सड़कों की पेच मरम्मत का कार्य मुख्यालय एवं जोन स्तर पर मिशन मोड पर किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ग्रेटर द्वारा 6 करोड़ 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है।
ग्रेटर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि दीपोत्सव पर्व के अवसर पर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का सर्वे करवाकर एक्टिव मोड़ में पेच मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान 86.47 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त मिली थी जिनमें से लगभग 45 किमी सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है। दीपोत्सव पर्व को लेकर भी मुख्य बाजारों में पेचवर्क का कार्य जारी है उन्हें दीपावली से पूर्व पूर्ण कर दिया जाएगा। आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए रात्रि में भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



