बंगाली बाबा आश्रम में लक्खी पौष बड़ा महोत्सव इकतीस दिसंबर को

जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली रोड स्थित बंगाली बाबा आत्माराम ब्रह्मचारी गणेश मंदिर में लक्खी पौष बड़ा महोत्सव इकतीस दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस विशाल पौष बड़ा महोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल और उपाध्यक्ष संजय पतंगवाला ने बताया इस विशाल पौष बड़ा महोत्सव में चालीस भट्टियों पर पौष बड़ा सामग्री तैयार की जाएगी। जिसमें करीब 60 से अधिक हलवाई प्रसादी तैयार करेंगे।

इन सामग्री से होगी पौष बड़ा प्रसादी तैयार

पौष बड़ा महोत्सव को लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रसादी बनाने का कार्य 30 दिसंबर सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। जिसमें 2 हजार किलो दाल, 5 हजार किलो आलू, 5 हजार किलो आटा, 11 सौ किलो चीनी, 11 किलो सूजी और 150 पीपे तेल के साथ 40 पीपे घी के इस्तेमाल किए जाएंगे।

दोपहर तीन से रात्रि दस बजे तक होगा पंगत प्रसादी का आयोजन

पौष बड़ा महोत्सव में पंगत प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 तक किया जाएगा। महोत्सव में सबसे पहले प्रथम पूज्य गणेजी और आत्मराम जलेश्वर महादेव को भोग अर्पित करने के बाद पंगत प्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें विभिन्न मंदिरों के संत -महंत पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। जिसके पश्चात करीब 1 लाख श्रद्धालु पंगत प्रसादी का आनंद लेगे।

इस विशाल पौष बड़ा महोत्सव में सामाजिक,धार्मिक और राजनीतिक प्रतिनिधि के अलावा आगरा रोड, दिल्ली रोड व परकोटे के आसपास के स्थानीय लोग शामिल होगे और पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर