उदयपुर, 4 जनवरी (हि.स.)।
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शुक्रवार के हादसे के बाद शनिवार को तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी मिनी टूरिस्ट बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई, जबकि मिनी बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
घटना गोगुंदा क्षेत्र के खोखरिया नाल के पास हुई। बेकरिया थाना प्रभारी उत्तम सिंह के अनुसार, ट्रेलर पिंडवाड़ा की ओर जा रहा था, जब उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मिनी बस से जा भिड़ा। बाइक सवार व्यक्ति सौभाग्य से बाल-बाल बच गया, लेकिन बस में बैठी दौसा निवासी प्रांजल (22) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त बस चालक ने एक यात्री की तबीयत खराब होने पर बस रोकी थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार सभी यात्री उदयपुर से माउंट आबू जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, हाईवे टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
लगातार बढ़ रहे हैं हादसे
उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले ही मालवा का चौरा पुलिया के पास हुए हादसे में ब्रेक फैल ट्रेलर ने टेम्पो को टक्कर मार दी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हो गए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता