उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया पुस्तिका का विमोचन, बीकानेर के एसई ने तैयार की पुस्तक
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
बीकानेर, 3 फरवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री कार्यालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण से जुड़ी जानकारी के लिए तैयार की गई पुस्तिका आपणी सड़का... एक मात्र संकल्प: गुणवत्तापूर्ण निर्माण का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि उच्च गुणवत्ता की सड़कें किसी भी देश या राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार का प्राथमिक लक्ष्य न केवल बेहतरीन सड़क नेटवर्क विकसित करना है, बल्कि उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करना भी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरल और सहज भाषा में तैयार की गई यह पुस्तिका अभियंताओं, सुपरवाइजर्स और सड़क निर्माण से जुड़े अन्य लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी। यह गुणवत्ता युक्त सड़क निर्माण में मददगार होगी।
मुख्य अभियंता (गुणवत्ता नियंत्रण) जसवंत खत्री ने बताया कि लंबे समय से प्रदेश में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से जुड़े अभियंताओं, संवेदकों और इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए एक ऐसी पुस्तिका की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसमें निर्माण से जुड़े अखिल भारतीय मानकों, सरल कार्य विधियों और तकनीकी जानकारियों को आसान भाषा में समझाया गया हो। उन्होंने बताया कि इस पुस्तिका को पीडब्ल्यूडी की क्वालिटी कंट्रोल सर्कल बीकानेर के अधीक्षण अभियंता सुनील गहलोत और उनकी टीम ने तैयार किया है।
इस पुस्तिका में गैर-शहरी सड़कों के लिए ज्यामितीय डिजाइन मानक, मिट्टी का कार्य, ग्रेनुलर सब-बेस कार्य, बेस कोर्स, डामर कार्य, सीमेंट कंक्रीट कार्य, इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्य, क्रॉस ड्रेनेज कार्य और गुणवत्ता नियंत्रण सहित कई अन्य उपयोगी जानकारियां दी गई हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, शासन सचिव डी.आर. मेघवाल, अतिरिक्त सचिव एवं मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव