खारिया मीठापुर पर हादसा : हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी कंटेनर से भिड़ी, चालक की मौत

जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। निकटवर्ती जोधपुर-बिलाड़ा-अजमेर रोड पर खारिया-मीठापुर गांव के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर के दूसरी तरफ जाकर कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पेट्रोलिंग व्हीकल आगे से पूरी तरह पिचक गया और इसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा की गाड़ी का सहायक चालक महीराम मेघवाल खारिया-मीठापुर इलाके में झुड़ली स्थित प्लांट से चालक और अन्य स्टाफ को लेने के लिए जा रहा था। खारिया मीठापुर गांव के पास हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। गाड़ी डिवाइडर तोडक़र रोड के दूसरी तरफ सामने से आ रहे एक कंटेनर से जा टकराई। इससे पेट्रोलिंग व्हीकल आगे से पूरी तरह पिचक गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

कुछ ही देर में टोल स्टाफ व बिलाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। किसी तरह गाड़ी में फंसे चालक के शव को बाहर निकालकर बिलाड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। किसी बाइक को बचाने या टायर फटने से भी हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी का बैलेंस बिगडऩा सामने आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर