हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते ही खाली हुआ अकाउंट

कोडरमा, 28 मई (हि.स.)। जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के भटबीघा निवासी बहादुर पासवान नामक व्यक्ति के खाते से साइबर अपराधियों ने 30 हजार रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में बहादुर पासवान ने बताया कि वह बुधवार को तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग के बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में दो हजार रुपये की निकासी करने पहुंचा था। इस दौरान उसका एटीएम कार्ड उक्त मशीन में ही फंसा रह गया।

काफी प्रयास करने के बाद भी जब एटीएम कार्ड मशीन से बाहर नहीं निकला तो एटीएम मशीन के समीप लिखे एक मोबाइल नम्बर जिसके बगल में हेल्पलाइन नंबर लिखा हुआ था, उसपर उसने सहायता के लिए संपर्क किया। इस दौरान कॉल करने पर संबंधित व्यक्ति ने उन्हें ट्रांजेक्शन में तीन स्टेप पीछे आने को कहा। इसके बाद दोबारा एटीएम में पिन डालने की बात कही। इसके बाद जब फिर भी पैसा नहीं निकला तो उसने इसकी शिकायत उक्त नम्बर पर की। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसे बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के पास बुलाया और कहा कि वहां मेरा एटीएम मैनेजर आपसे मिलकर आपकी समस्याओं को दूर कर देगा।

जब बहादुर वहां पहुंचा तो वहां पर कोई भी नहीं था। इसके बाद उसके खाते से तीन अलग-अलग ट्रांसेक्शन में 30 हजार रुपए की निकासी हो गई।

बाद में वह बैंक जाकर उक्त एटीएम को बंद करवाया। उसने बताया कि उक्त बैंक खाते का एटीएम उनकी पत्नी के नाम से पंजीकृत था। इधर पीड़ित ने मामले को लेकर थाने में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है। तिलैया पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर