नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुनियादी चुनावी वादे भी पूरे नहीं किए- विबोध

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुनियादी चुनावी वादे भी पूरे नहीं किए- विबोध


जम्मू, 1 जुलाई । मोदी का विकसित भारत विजन जम्मू-कश्मीर को सशक्त बना रहा है: भाजपा जम्मू-कश्मीर के महासचिव और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने पीएमजीएसवाई-फोर्थ

के बैच-एक के तहत 316 सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है जिनकी अनुमानित लागत 4,224 करोड़ रुपये है। विबोध ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है खासकर ग्रामीण बुनियादी ढांचे में जिसकी नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक उपेक्षा की।

उन्होंने कहा यह सिर्फ सड़कों के बारे में नहीं है - यह आकांक्षाओं को जोड़ने, रोजगार पैदा करने और जमीनी स्तर पर जीवन बदलने के बारे में है। प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत विजन जम्मू-कश्मीर को सशक्त बना रहा है। विबोध ने कहा उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार बिजली आपूर्ति, पानी की कमी, बढ़ती बेरोजगारी, पर्यटन और विकास पहलों में देरी जैसे सार्वजनिक मुद्दों को हल करने में विफल रही है जबकि उपराज्यपाल के प्रशासन और केंद्र सरकार के तहत विकास जमीनी स्तर तक पहुंच गया है।

भाजपा जिला प्रवक्ता वरुण चंदन ने नेशनल कांफ्रेंस सरकार की दूरदर्शिता की कमी की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार जमीनी स्तर पर कोई भी सार्थक विकास करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट नेशनल कांफ्रेंस सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं की अनदेखी कर रही है। भाजपा राजौरी जिला सचिव मूली शर्मा ने मौजूदा जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला किया और राजौरी विधायक से जनता के आक्रोश का सामना करने और यह स्पष्ट करने को कहा कि राजौरी नगर क्षेत्र में विकास पर एक पैसा भी क्यों खर्च नहीं किया गया है। भाजपा राजौरी जिला प्रवक्ता और पूर्व पार्षद संजय शर्मा ने विकास और सुशासन पर अटूट ध्यान देने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बुनियादी ढांचे, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य सेवा और कल्याणकारी योजनाओं में अभूतपूर्व विकास देखा है जिसका सीधा लाभ आम नागरिक को मिलता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण वसूण और चौधरी रियाज अहमद ने भी मीडिया को संबोधित किया।

   

सम्बंधित खबर