फरीदाबाद : महिला की अश्लील फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने महिला का अश्लील फोटो तैयार कर पैसे मांगने के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में फरीदाबाद निवासी महिला ने शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें सस्ता सामान खरीदने के लिए लिंक था। लिंक पर क्लिक करके के बाद उससे फोन के कुछ एक्सेस मांगे गये, जिनकी अनुमति उसके द्वारा दे दी गई, जिसके बाद उसके फोन के सभी एक्सेस ठगों को मिल गये और उन्होने शिकायतकर्ता के फोन से उसकी फोटो और कांटैक्ट नंबर चुरा लिये। जिसके दो दिन बाद शिकायतकर्ता के पास उसके व्हाट्सएप नंबर पर ठगों ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके पास भेजे और उससे पैसे की मांग की और ठगों ने कहा कि अगर वह पैसे नही देगी तो उसकी अश्लील फोटो उसके जानकारों और रिश्तेदारों के पास भेज देगे। बदनामी के डर से शिकायतकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख 74 हजार 359/-रू ठगों के खाता में भेजे। ठगों की लगातार मांग से परेशान होकर महिला ने शिकायत साइबर थाना सैंट्रल में दी जिसपर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी अनुज राणा (19) निवासी दयानन्द नगर आगरा उ.प्र. को आगरा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुज कॉलिग का काम करता था और इसने कॉल करके महिला से पैसे भेजने के लिए कहा था। आरोपी को आज अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर