घर में हुए चोरी के आरोप में आरोपित गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने घर में हुए चोरी के एक मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम नूर इस्लाम है। आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की सामान भी बरामद कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 25 जनवरी को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर इलाके में घर में दुस्साहसिक चोरी को घटना को अंजाम दिया गया था। चोर ने घर से टीवी सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया था। जिस समय चोरी को अंजाम दिया गया घर के सदस्य बाहर गए हुए थे। घर में आने के बाद मालिक को चोरी की घटना अहसास हुआ। जिसके बाद माटीगाड़ा थाने में लिखित शकायत दर्ज कराया गया। दर्ज शिकायत के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने जांच करते हुए मंगलवार देर रात आरोपित नूर इस्लाम को चोरी के सामान के साथ विश्वास कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर