![](/Content/PostImages/5788399236f37423b8183998f01923a9_1821479578.jpg)
सोनीपत, 7 फ़रवरी (हि.स.)।
सोनीपत
साइबर पुलिस ने जनवरी माह के दौरान नौ मामले सुलझाते हुए 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 13.41 लाख रुपये की ठगी की राशि बरामद की गई है। पुलिस ने 109 मोबाइल
फोन, 10 लैपटॉप, 165 पासबुक, 200 एटीएम कार्ड और 42 चेकबुक भी बरामद की हैं।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबीना पी. ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाना
सोनीपत ने इन मामलों की जांच को अंजाम दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व
में पुलिस टीम ने पंजाब, राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर इन अपराधियों
को गिरफ्तार किया। 21 दिसंबर
2024 को संदीप, निवासी छतेहरा, सोनीपत ने थाना साइबर में शिकायत दर्ज कराई थी कि
11 दिसंबर को वह शादी समारोह में व्यस्त था, तभी किसी ने फर्जी तरीके से उसकी सिम बदलकर
उसके बैंक खाते से 27.20 लाख रुपये निकाल लिए। संदीप को इस धोखाधड़ी का तब पता चला
जब उसने 16 दिसंबर को बैंक जाकर अपने खाते की जांच की। उसके मोबाइल में पैसे कटने का
कोई संदेश भी नहीं आया था।
इस मामले
की जांच में पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया और 11 लाख रुपये बरामद किए,
जिनमें से 10 लाख रुपये बैंक खातों में फ्रीज कर दिए गए। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से
107 मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, 165 पासबुक, 200 एटीएम कार्ड और 42 चेकबुक भी बरामद की।
सभी आरोपियों को अदालत के आदेश से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना