
मीरजापुर, 5 मार्च (हि.स.)। सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में चुनार पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मामला बुधवार को तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सामग्री और आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। इस पर चुनार थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना प्रभारी चुनार को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के क्रम में उप-निरीक्षक सुरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए और आरोपी आर्यन कुमार पुत्र चंद्र ज्योतिमणी उर्फ राजकुमार, निवासी मेड़िया को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक या आपत्तिजनक सामग्री साझा करने से बचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा