विपुल अमृतलाल शाह की 'नमस्ते लंदन' 14 मार्च को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज होगी

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह की कई यादगार फिल्मों में ‘नमस्ते लंदन’ आज भी दर्शकों की पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी ने जबरदस्त अभिनय किया। ऋषि कपूर, नीना वाडिया, जावेद शेख, उपेन पटेल और क्लाइव स्टैंडन जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी। 2007 में आई इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया।अब इस होली पर 14 मार्च को यह फिल्म फिर से बड़े पर्दे पर आएगी।

'नमस्ते लंदन' सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं थी, बल्कि इसमें भारतीय संस्कृति और पश्चिमी सभ्यता के टकराव को खूबसूरती से दर्शाया गया था। अक्षय कुमार का देशभक्ति से भरा मोनोलॉग आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है। यह फिल्म न सिर्फ एक मनोरंजक अनुभव थी, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बड़ी कमर्शियल हिट साबित हुई और आज भी इसे हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में गिना जाता है। इस होली पर 'नमस्ते लंदन' के रंग में रंगने के लिए तैयार हो जाइए। विपुल अमृतलाल शाह की यह आइकॉनिक फिल्म 14 मार्च को फिर से बड़े पर्दे पर लौट रही है।

फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'नमस्ते लंदन' की री-रिलीज़ का ऐलान करते हुए एक मूविंग पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक उत्साहजनक कैप्शन लिखा, इस होली पर 14 मार्च को बड़े पर्दे पर 'नमस्ते लंदन' की री-रिलीज़ का ऐलान करते हुए बेहद खुश हैं! अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की बेहतरीन केमिस्ट्री, दिल छू लेने वाली कहानी और यादगार डायलॉग्स को दोबारा थिएटर में रिलीज हो रही है। होली के रंग और 'नमस्ते लंदन' के संग यह जश्न बनेगा और भी खास।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर