फतेहाबाद : फुटबाल अकादमी में बच्चे से गलत हरकतें करने का आरोपी गिरफ्तार

फतेहाबाद, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले की भूना पुलिस ने फुटबाल अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे एक नाबालिग के साथ गलत हरकतें करने के संवेदनशीन मामले में त्वरिक संज्ञान लेते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। भूना थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस बारे में भूना के एक व्यक्ति द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, प्रार्थी का नाबालिग पुत्र फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण लेता है, जहां आरोपी राजेश कुमार पुत्र मामन राम निवासी वार्ड नंबर 12, भूना द्वारा कथित रूप से अशोभनीय हरकतें की जाती थीं। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि बच्चे को डराने-धमकाने और चुप रहने के लिए दबाव डालने की भी कोशिश की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त शिकायत एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि फतेहाबाद पुलिस बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बच्चों के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अपराध को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा

   

सम्बंधित खबर