नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आराेपित गिरफ्तार

कांकेर, 11 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के कांकेर जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत माकड़ी की एक स्कूली नाबालिगा के साथ उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की गई। घटना सामने आने के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माकड़ी ढाबा में काम करने वाला कर्मचारी आरोपि‍त भीम सिंग निवासी जम्मू कश्मीर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपि‍त के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई उपरांत आज साेमवार काे रिमांड़ में भेज दिया है।

पीड़ित छात्रा की मां ने कांकेर थाना में घटना की जानकारी देते बताया कि उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी घर में अकेली थी। इसी दौरान माकड़ी ढाबा में काम करने वाला कर्मचारी भीम सिंग निवासी जम्मू कश्मीर उसके घर पहुंचा। घर में कोई नहीं होने पर वह घर के अंदर घुस गया और छात्रा से छेड़ छाड़ करने लगा। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर वह वहां से भाग गया। जब छात्रा की मां घर पहुंची तो उसने घटना की जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर