अमृतसर-बीकानेर (14720) फिरोजपुर में रोकी गई

भास्कर न्यूज | जालंधर संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से रेल रोको आंदोलन के दौरान किसानों के रेल पटरियों पर किए गए प्रदर्शन के कारण 16 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इस धरना प्रदर्शन के कारण फिरोजपुर मंडल में किसी भी ट्रेन को कैंसिल तो नहीं किया गया और न ही डायवर्ट किया गया था। लेकिन प्रदर्शन के कारण ट्रेनों को वहीं पर रोक दिया गया। जहां यात्रियों को किसी तरह से परेशानी न हो। लेकिन ट्रेनों के देरी से चलने और देरी से पहुंचने के कारण जालंधर सिटी और कैंट स्टेशन पर बैठे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी के साथ रेलवे ने हेल्प डेस्क भी स्थापित किए थे ताकि यात्रियों को ट्रेनों के संचालन की सही सूचना मिलती रहे। लोहियां खास-फिल्लौर (74968) को लोहियां खास . फिरोजपुर कैंट जालंधर सिटी (749360 को फिरोजपुर कैंट . डेरा बाबा नानक-अमृतसर (74654) को फतेहगढ़ चूडिय़ां . हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस (14622) को फिरोजपुर कैंट . फाजिल्का फिरोजपुर कैंट (74976) को लाधुका . फिरोजपुर कैंट लुधियाना (54572) को अजीतवाल . छेहरटा लुधियाना (64552) को अमृतसर . फिरोजपुर कैंट हमसफर एक्सप्रेस (20497) को कासु बेगू . खेमकरण भगता वालां (74683) को तरनतारन एवं भगतांवाला के बीच . फिरोजपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस (22485) को लुधियाना . शाने पंजाब एक्सप्रेस (12497) को टांगरा। . अमृतसर-कादियां (74691) को कत्थू नंगल . अमृतसर पठानकोट (74671) को जयंतीपुरा . ब्यास तरनतारन (74605) को ब्यास . फिरोजपुर कैंट फाजिल्का (74975) को फिरोजपुर कैंट

   

सम्बंधित खबर