नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपित को रुड़की से किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

देहरादून, 9 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपित को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के परिजनों की ओर से 6 अप्रैल को दर्ज कराई गई तहरीर में बताया गया कि बुरहान (उम्र 22 वर्ष, पुत्र दिलदार, निवासी पनियाला, हरिद्वार) ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। गठित टीम में उप निरीक्षक कुलदीप शाह और महिला उप निरीक्षक ज्योति कन्याल शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal