सिलीगुड़ी,12 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल टास्क फ़ोर्स (एसटीएफ) और खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने एक व्यक्ति को कोकीन का काला कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सरताज अली है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के छह नंबर वार्ड अंतर्गत डांगीपाड़ा इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित लंबे समय से कपड़ा कारोबार चलाने के नाम पर कोकीन का धंधा कर रहा था। जिसकी भनक एसटीएफ को लग गई। जिसके बाद एसटीएफ ने खालपाड़ा चौकी की पुलिस की मदद से डांगीपाड़ा इलाके में शनिवार देर रात सरताज अली के घर में अभियान चलाया। इस दौरान उसके घर से 93 ग्राम कोकीन के साथ लाखों रुपये नगद बरामद हुए। जिसके बाद आरोपित को पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
खालपाड़ा चौकी की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार