कैबिनेटः एनबीएस सब्सिडी से परे डाई-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी

फ्लैश...फ्लैश...फ्लैश...

कैबिनेट ने किसानों को किफायती कीमतों पर डीएपी की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए एनबीएस सब्सिडी से परे डाई-अमोनियम फॉस्फेट पर एकमुश्त विशेष पैकेज के विस्तार को मंजूरी दी।

इसके लिए लगभग 3,850 करोड़ रुपये की बजटीय आवश्यकता होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर