जींद में मिस्त्री की हत्या के आरोप में सात के खिलाफ मामला दर्ज

जींद, 17 अप्रैल (हि.स.)। नरवाना स्थित फैक्टरी में एक मिस्त्री को बाहर बुलाकर सरिए से मिस्त्री की हत्या करने पर शहर थाना नरवाना पुलिस ने एक व्यक्ति को नामजद कर पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

धर्म सिंह कालोनी निवासी रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति सूरजभान पटियाला रोड पर फैक्टरी में कार्य करता था। उनकी मोहल्ले के ही जोगेंद्र परिवार से रंजिश चली आ रही है। गत 18 मार्च को जोगेंद्र परिवार ने उनके साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। बाद में पंचायती तौर पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। जोगेंद्र का बेटा राहुल उसके पति से रंजिश रखे हुए था। गत दिवस शाम को राहुल पांच-छह अन्य लोगों के साथ फैक्टरी के बाहर पहुंचा और उसके पति को बाहर बुला कर सरिये से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। शहर थाना नरवाना पुलिस ने गुरुवार को रानी की शिकायत पर राहुल को नामजद कर पांच-छह अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। गुरूवार को जानकारी देते हुए शहर थाना नरवाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपितों की धर पकड के लिए छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर