हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। उकलाना नई अनाज मंडी चौकी पुलिस ने गांव प्रभुवाला
के खेतों से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में मतलोढा निवासी संदीप उर्फ काला को गिरफ्तार
किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है।
एएसआई संजीव ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में भूना निवासी रमेश कुमार ने
प्रभुवाला के खेत से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में सूचना दी थी। उसने बताया कि
वह गांव प्रभुवाला में अपनी बहन के घर आया हुआ था। इस वर्ष 28 जुलाई को वह मोटरसाइकिल
लेकर खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गया था। उसने मोटरसाइकिल खेत में सड़क से लगते
खड़ा कर दिया, जहां से किसी अज्ञात ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज
करके छानबीन करते हुए आरोपी मतलोढा निवासी संदीप उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस
ने आरोपी से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार थाना अग्रोहा
में आरोपी पर अपहरण का केस दर्ज है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। उसे पूछताछ
के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर