व्यक्ति की मौत के बाद जागा प्रशासन, माझे की बिक्री पर लगाई रोक

हरिद्वार, 2 जनवरी (हि.स.)। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर हुई युवक की मौत के बाद प्रशासन ने चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने चाईनीज मांझा पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही किए जाने की भी बात आदेश में कही है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को बाइक सवार एक युवक चाईनीज मांझे की चपेट में आ गया। जिस कारण से उसकी सांस की नली कट गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, किन्तु चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और उसने चाईनीज मांझे की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर