जांजगीर : नाबालिगा से दुष्‍कर्म का आरोपि‍त गिरफ्तार, न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेजा

कोरबा/जांजगीर, 07 फरवरी (हि.स.)। जांजगीर पुलिस ने नाबाल‍िगा से दुष्‍कर्म के आरोपि‍त गौतम कश्यप को गिरफ्तार किया है। आरोपि‍त ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के बाद दैहिक शोषण किया।

जानकारी के अनुसार आरोपि‍त गौतम कश्यप ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर अपनी मोटरसाइकिल से भगा ले गया और दैहिक शोषण किया। पीड़िता ने जब शादी करने के लिए कहा, तो आरोपि‍त टाल-मटोल करने लगा। पुलिस ने आरोपि‍त के विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर व‍िवेचना में ल‍िया। आरोपि‍त को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर