मंदिरों के अधिग्रहण का कोई प्रश्न ही नहीं उठता : जयवीर सिंह
- Admin Admin
- May 28, 2025
लखनऊ, 28 मई(हि.स.)। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार काे एक विज्ञिप्त जारी कर कहा कि हमारी सरकार की मंशा तीर्थ क्षेत्रों का विकास है, इसमें मंदिरों के अधिग्रहण को लेकर कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। प्रदेश सरकार की ओर से आजतक किसी भी मंदिर का अधिग्रहण नहीं किया है और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना है।
मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार तीर्थ क्षेत्रों का समुचित विकास कर रही है। विकास कार्यों को करते हुए सरकार की मंशा तीर्थ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की पूरा करना है। प्रदेश सरकार ने मंदिरों के बुनियादी ढांचे, तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं, कनेक्टिविटी और मंदिरों के आसपास समग्र विकास में सुधार के लिए प्रतिबद्धता से कार्य किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



