देवरिया : कोच अटेंडेंट के विरुद्ध रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 26, 2025
देवरिया, 26 मार्च (हि.स.)। कोच अटेंडेंट द्वारा रेल यात्री के साथ अभद्रता करने पर आरपीएफ देवरिया ने उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
गाड़ी संख्या 12166 काशी के कोच अटेंडेंट जितेन्द्र कुमार द्वारा रेल यात्री के साथ अभद्रता करने की सूचना मिली। इस पर आरपीएफ देवरिया कांस्टेबल नित्यानंद गाड़ी प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंचे और कोच अटेंडेंट से पूछताछ के दौरान आरपीएफ कांस्टेबल से गलत शब्दों का प्रयोग करने लगा। इस संबंध में सहायक उप निरीक्षक प्रकाश ने रेल अधिनियम के तहत केस पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक



