एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाईः झालावाड़ से तस्करी कर जयपुर अफीम ला रहे तस्कर को पकड़ा
- Admin Admin
- Sep 19, 2024
जयपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) पुलिस मुख्यालय की टीम ने ट्रेन द्वारा झालावाड़ से मादक पदार्थ अफीम लेकर जयपुर पहुंचे तस्कर गोपाल डोली (27) निवासी मिश्रौली (जिला झालावाड़) को जयपुर के सदर थाने के सामने से गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 760 ग्राम अफीम बरामद की गई। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ और अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झालावाड़ से ट्रेन में मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहा है। इस पर सूचना को विकसित किया गया। सूचना पुख्ता होने पर सदर थाना पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के अनुसार एक व्यक्ति सदर थाने के सामने बैग के साथ नजर आया। जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा और उसके पास मिले बैग को चेक किया तो उसमें 1 किलो 760 ग्राम अफीम मिली। जिस पर सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त एवं इनके नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश