जंगली हाथियों के रील बनाने पर वन विभाग परेशान, उप जिलाधिकारी को लिखा पत्र
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
हरिद्वार, 14 अक्टूबर (हि.स.)। हरिद्वार वन प्रभाग के वन कर्मी इन दिनों एक नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं। यह मुसीबत ऐसे लोग हैं,जो इस क्षेत्र में अनायास जंगल से आने वाले हाथियों के साथ सेल्फी और रील बनाने लगते हैं। इस समस्या को देखते हुए वन महकमे ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख सेल्फ़ीबाजों,रीलबाजों व शराबीयों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
मामला हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज से जुडा हुआ है। पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के जगजीतपुर, बिशनपुर के ग्रामीण गजराजों की नियमित दस्तक से परेशान है। पिछले कई दिनों लगातार जंगली गजराजों की दस्तक बनी हुई है। कभी यह इलाका जंगली गजराजों के कोरिडोर के रूप में विख्यात था। मगर अब यहां कालोनियां बस गई हैं और जंगली गजराज अब भी आ धमकते हैं। आबादी में इनके आते ही शोर मच जाता है।
स्थानीय शरारती तत्व रील बनाने व सेल्फी लेने के लिए इन्हें तंग करने लगते हैं। कई बार तो लोग बहुत ही करीब पंहुच जाते हैं। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
हरिद्वार रेंज के अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि जगजीतपुर क्षेत्र में गजराजों की दस्तक लगातार बनी हुई है। कई टीमों को मौक़े पर तैनात कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है वहीं इस संबंध में उपजिलाधिकारी को पत्र लिख कर अवरोध पैदा करने वालों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला