प्रशासन की कोयला तस्करों पर कार्रवाई, माइंस को भरने का अभियान शुरू
- Admin Admin
- Sep 13, 2025

रामगढ़, 13 सितंबर (हि.स.)। जिले में रजरप्पा के बाद अरगड्डा क्षेत्र कोयला तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है। कोयला तस्करों ने इस इलाके में अवैध माइंस खोलकर रख दिया है। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश के बाद एक बार फिर वन विभाग बड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है। अरगड्डा प्रक्षेत्र के काजू बागान में कोयला तस्करी की बड़ी सूचना सामने आ रही थी। यहां बड़े स्तर पर कोयले की तस्करी हो रही थी। लेकिन जिला प्रशासन कोयला तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पहले से तैयार था।
डीसी के निर्देश के बाद डीएफओ नीतीश कुमार ने अवैध रूप से खोले गए माइंस को भरने का अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार को डीएफओ वन विभाग की पूरी टीम के साथ काजू बागान में खोले गए अवैध माइंस में पहुंचे और वहां छाई से माइंस को भरवाना शुरू कर दिया है। डीएफओ ने बताया कि इस बार ऐसी कार्रवाई होगी कि लंबे समय तक कोयला तस्कर भी याद रखेंगे। उन्होंने बताया कि कई लोगों का नाम भी सामने आया है, उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



