ठाणे में घरों घर तिरंगा पहल की मुहिम में विद्यालयों में कार्यक्रम

मुम्बई,, 14 अगस्त ( हि . स.) । 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, ठाणे नगर निगम द्वारा घरोघरी तिरंगा पहल के अंतर्गत ठाणे नगर निगम के स्वर्गीय नरेंद्र बल्लाल सभागार में देशभक्ति गीत, नृत्य और साइकिल रैली जैसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को स्कूली छात्रों का उत्साहपूर्ण समर्थन प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रवींद्र मांजरेकर, उप सूचना जनसंपर्क अधिकारी प्राची डिंगणकर सहित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खेल विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। सुबह 6.30 बजे ठाणे के साइकिल महापौर चिराग शाह द्वारा ठाणे नगर निगम भवन से राम गणेश गडकरी रंगायतन तक साइकिल रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में साइकिल चालकों ने भाग लिया। हाथों में तिरंगा थामे, रैली वंदे मातरम के नारे के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर ठाणे महानगरपालिका स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।

आज इस अवसर पर मींताई ठाकरे नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान की लिंटा मुंगेकर, संगीता धुरी, शीतल जाधव, कंचन नाइक, अश्विनी गवस आदि ने देशभक्ति समूह गान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज की सिद्धि मालीवाल, साहिल देसाई ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जबकि मोहिनी जायसवाल, मीना चौधरी, अचल प्रजापति, पूर्णिमा अंभोरे, आशा राठौड़, जिद्द स्कूल की कर्मचारी सपना वेलिंगकर, डॉ. भाग्यश्री तांबे, डॉ. संगीता बोरसे ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि स्कूल क्रमांक 18 और स्कूल क्रमांक 42 के विद्यार्थियों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभी ने तिरंगे झंडे का सम्मान करने की शपथ ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर