कन्नड़ अभिनेता राकेश पुजारी का निधन

मुंबई, 12 मई (हि.स.)। साउथ भारतीय सिनेमा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का 33 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक कार्यक्रम में उन्हें निधन दिल का दौरा पड़ा था। राकेश के असमय निधन की खबर से कन्नड़ सिनेमा जगत में गहरा शोक व्याप्त है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश पुजारी 11 मई को अपने दोस्त की मेहंदी समारोह में शामिल होने गए थे। वहीं अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राकेश पुजारी को खासतौर पर कन्नड़ रियलिटी शो 'कॉमेडी खिलाड़ी 3' में उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वे इस शो के विजेता भी रहे थे। इससे पहले, साल 2018 में वे 'कॉमेडी खिलाड़ी 2' के रनरअप बने थे और तभी से उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई थी। उनकी इस असामयिक मौत से कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

राकेश पुजारी ने टेलीविजन पर प्रसारित कन्नड़ धारावाहिक 'हिटलर कल्याण' में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य टीवी शोज और फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राकेश ने हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंतारा चैप्टर 1' की शूटिंग पूरी की थी। यह फिल्म सुपरहिट 'कंतारा' की प्रीक्वल है, जिसका निर्देशन एक बार फिर ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, कुछ दिन पहले ही 'कंतारा चैप्टर 1' के एक जूनियर आर्टिस्ट की भी ब्रेक के दौरान नदी में तैरते समय डूबकर मौत हो गई थी। अब राकेश के असमय निधन की खबर ने इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर