गरीब मजदूर का बेटा बना जिले का गौरव

भागलपुर, 29 मार्च (हि.स.)। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्र सन्हौला प्रखंड के हुकमा गांव के आर्दश कुमार मंडल ने 476 अंक प्राप्त कर जिला टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल किया। आर्दश कुमार चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय अरार धुआवै का छात्र हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बेबसाइट पर जारी रिजल्ट देखने के बाद जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची, पूरे हुकमा गांव में जश्न का माहौल बन गया। गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस सफलता को सेलिब्रेट किया।

अपनी सफलता पर आर्दश ने कहा कि मेरी इच्छा है कि आईएएस बनकर गरीबों की सेवा करूं। उसकी इस सोच ने पूरे गांव को गर्व महसूस कराया है। आर्दश के पिता नेपाल मंडल, दूसरे प्रदेश जाकर मजदूरी करके अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाते है। उन्हाेंने गर्व से बताया, हम दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर बेटे को पढ़ाते थे। वह बचपन से ही पढ़ाई में तेज था। बच्चे को पढाने के कारण हम अब तक एक छोटे से झोपड़ी में रह रहे हैं।

माता चिंता देवी ने बताया कि आर्दश पढ़ाई को लेकर हमेशा गंभीर रहता था और रोज़ाना 4-5 घंटे लगन से पढ़ाई करता था। उसकी मेहनत और समर्पण ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। आर्दश की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में उत्साह है। पंचायत के मुखिया आशिष कुमार मोनू ने आर्दश को मिठाई खिलाई और वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा आर्दश ने गांव का नाम रोशन किया है। उसकी मेहनत और लगन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर