बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने सितंबर में कुछ लोगों की मौजूदगी में तेलंगाना के श्रीरंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की थी। इस जोड़े ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी। अब फिर जानकारी मिली है कि अदिति और सिद्धार्थ ने फिर शादी की है। दोनों ने राजस्थान में दूसरी शादी की है। इस दूसरी शादी को लेकर फैंस हैरान हैं।
अदिति राव हैदरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदिति लाल लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इसके ऊपर उन्होंने ज्वैलरी पहनी हुई है। इस लुक में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ ने पर्ल कलर की शेरवानी पहनी हुई है। इसके ऊपर मोतियों का हार पहना हुआ है। इन तस्वीरों में वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। अदिति और सिद्धार्थ की दूसरी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
फैंस की ओर से शुभकामनाएँ
अदिति ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन दिया है, 'एक-दूसरे की जिंदगी में जिंदगीभर याद रखने लायक कुछ।' सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों पर फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी है। उनकी फोटो पर 'अदिति की सादगी प्यारी है', 'दोनों एक-दूसरे के साथ खूबसूरत लग रही हैं', 'वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं', 'दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं' जैसे कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का हिस्सा रहीं अदिति राव हैदरी की सिद्धार्थ से पहली मुलाकात 2021 में एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। महासमुद्रम नाम की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नजरें एक दूसरे से मिलीं। वे पहले दोस्त थे। इसके बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर 2023 में उनकी लव लाइफ सामने आई। दोनों का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो सामने आया था। फिर 17 सितंबर को अदिति ने शादी की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंका दिया। उनका विवाह समारोह बेहद निजी तरीके से आयोजित किया गया था। अब एक बार फिर ये बात सामने आई है कि उन्होंने राजस्थान में शादी कर ली है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे