गुरुग्राम: मेट्रो स्टेशन पर ऑटो, ई-रिक्शा लेन में खड़े करने के निर्देश
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
-यातायात पुलिस ने ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों के साथ की बैठक
गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हि.स.)। मिलेनियम सिटी मेट्रो स्टेशन पर ऑटो एवं ई-रिक्शा को लेन में लगाने को लेकर बुधवार को यातायात पुलिस ने चालकों के साथ बैठक की। सभी ऑटो चालकों को लेन में ऑटो खड़े करने को लेकर सीख दी गई।
बता दें कि कुछ समय पहले भी यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों को व्यवस्थित रूप से लाइन में खड़े होने तथा यात्रियों को सुरक्षित एवं सुविधाजनक तरीके से ले जाने संबंधी निर्देश दिए गए थे। बुधवार को फिर से इसी विषय पर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा फिर से सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि अपने ऑटो के लिए और अपनी ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग लाइन लगाएं, ताकि स्टेशन के आसपास पैदल चलने वाले नागरिकों, मेट्रो यात्रियों एवं आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस सभी चालकों से अपील करती है कि वे निर्धारित व्यवस्था का पालन करें और यातायात को सुचारू रखने में प्रशासन का सहयोग दें।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



