
कहा: जन समस्याओं का हल प्रशासन की प्राथमिकता
सिरसा, 13 मार्च (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में निवारण करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जरुरतमंद पात्र लोगों के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाएं हैं, जिनका लाभ पात्र लोगों को लेना चाहिए। एडीसी लक्षित सरीन बुधवार रात गांव पन्नीवालामोटा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुन मौके पर समाधान किया।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ पहुंचाया। इस दौरान पंजीकृत 40 शिकायतों के अलावा मौके पर भी ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गई और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर गांव में ही तीन अप्रैल को दिव्यांग जांच कैंप लगाने के आदेश दिए गए।
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच मंजू बाला व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अधिकारियों काे गांव में चल रहे विकास कार्यों व मांगों के बारे में अवगत कराया। डीएसपी कपिल अहलावत ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि नशे को खत्म करने के लिए ग्रामीण पुलिस प्रशासन को ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति द्वारा नशा बेचे जाने की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें ताकि समय रहते उस पर ठोस कार्रवाई की जा सके। नशा न केवल परिवार बल्कि समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को 18 साल से पहले व्हीकल चलाने के लिए न दें क्योंकि कई बार बच्चे गलतियों के कारण सडक़ दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar