केन्द्रीय विद्यालय संगठन की पहली कक्षा के लिए पंजीकरण 7 मार्च से, पहली सूची 25 मार्च को

नई दिल्ली, 5 मार्च (हि.स.)। केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 मार्च से शुरू होगा और चयनित बच्चों की पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी।

केवीएस मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी प्रवेश समय सारणी के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केन्द्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 मार्च को प्रातः 10 बजे से 21 मार्च रात्रि 10 बजे तक होगा। कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होनी अनिवार्य है। आयु की गणना 31 मार्च 2025 के अनुसार होगी।

कक्षा-1 के लिए सभी पंजीकृत बच्चों की चयनित एवं प्रतीक्षित अनंतिम पहली सूची 25 मार्च को जारी की जाएगी। यदि सीटें खाली रहती हैं तो दूसरी सूची 2 अप्रैल को और तीसरी सूची 7 अप्रैल को जारी की जाएगी।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

   

सम्बंधित खबर