हिसार : कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया दाखिला पोर्टल का उद्घाटन
- Admin Admin
- May 07, 2025

गुजविप्रौवि में नियमित कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू
हिसार, 7 मई (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में नियमित पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलपति
प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को दाखिला पोर्टल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा
कि विश्वविद्यालय के कोर्सों के प्रति विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह है। विद्यार्थी
बेसब्री से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने 93 नियमित
कोर्सों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन
व हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डा. विजय कुमार, डीन एकेडमिक
अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, तकनीकी सलाहकार प्रो.
विनोद छोकर, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार,
पूर्व डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. देवेन्द्र कुमार, निदेशक पीडीयूसीआईसी मुकेश
अरोड़ा व सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक उपस्थित रहे।
12 जून है अंतिम तिथि
नेट बेंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम
तिथि 12 जून है तथा 12 जून को ही ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन
में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 14 जून है। 17 जून को विश्वविद्यालय की वेबसाइट
पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 18 जून को वेबसाइट
पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। 19 जून तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव
वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या,
महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया
आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रोस्पेक्टस
में उपलब्ध हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर