बलरामपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन शुरू, 5 मई तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

बलरामपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए स्टुडेंट्स के लिए एडमिशन शुरू हो गई है। क्लास 1 से 12वीं तक के विद्यार्थी सीजी स्कूल डॉट इन के माध्यम से पांच मई तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

संस्था में 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए पहले प्राथमिकता दी जायेगी। साथ ही महतारी दुलार योजना अंतर्गत कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षा एक में एडमिशन के लिए विद्यार्थी की आयु पांच वर्ष छह माह से छह वर्ष छह माह के मध्य होनी चाहिए। चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी होने के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट की मूल कॉपी के साथ अन्य दस्तावेज जमा किये जायेगें।

इस संस्था में वर्तमान में कक्षा एक के 50 सीट, कक्षा दो में 13 सीट, कक्षा तीन में 10 सीट, कक्षा चार के 2 सीट, कक्षा पांच के 3 सीट, कक्षा छह के 4 सीट, कक्षा सात के 4 सीट, कक्षा आठ के 2 सीट, कक्षा 10वीं के 3 सीट, कक्षा 11वीं के जीव विज्ञान, गणित, वाणिज्य संकाय के 50-50 सीट, तथा कक्षा 12वीं जीव विज्ञान संकाय के 18 सीट, गणित संकाय के 41 सीट एवं वाणिज्य संकाय के 29 सीटों के लिए एडमिशन शुरू हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर