बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया उन्नत एनजीओ

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया उन्नत एनजीओ


जम्मू, 4 सितंबर । प्रदेश में मूसलधार बारिश और बाढ़ से उत्पन्न आपदा की घड़ी में उन्नत एनजीओ जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आया है। पिछले एक सप्ताह से संगठन के सदस्य अलग-अलग इलाकों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री और जरूरी सामान वितरित कर रहे हैं। उन्नत एनजीओ की टीम अपनी महासचिव नीना अब्रोल के नेतृत्व में राहत कार्यों में जुटी हुई है। उनके नेतृत्व में संस्था की टीम ने पूंछ हाउस स्थित कबीर बस्ती और बहू किले के समीप गोरखा बस्ती का दौरा किया और वहां प्रभावित लोगों को खाने-पीने का सामान और अन्य जरूरी वस्तुएं वितरित कीं।

इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में महासचिव नीना अब्रोल ने कहा कि बीते एक सप्ताह से हमारी टीम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस संकट में प्रभावित परिवार बेहद कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, ऐसे में समाज के हर वर्ग का कर्तव्य है कि वे एकजुट होकर पीड़ितों को राहत पहुंचाएं।

उन्होंने जम्मूवासियों से अपील करते हुए कहा कि हमें एकजुटता के साथ इस आपदा से जूझ रहे परिवारों की मदद करनी होगी और उन्हें इस मुश्किल दौर से बाहर निकालने के लिए हर संभव सहयोग करना होगा। इस राहत कार्य में अंजलि, रवि सेठी, अश्विनी दुबे, रिया, कंचन शर्मा सहित अन्य स्वयंसेवक भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। एनजीओ की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

   

सम्बंधित खबर