यमुनानगर: प्रचार गाड़ी के ड्राइवर को आया अटैक, परिजन ने जताई साजिश
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

यमुनानगर, 19 मार्च (हि.स.)। कस्बा रादौर में सीमेंट कंपनी का प्रचार कर रही गाड़ी के ड्राइवर की हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने सीमेंट कंपनी के कर्मचारी पर मौत को छुपाने का आरोप लगाया। डॉक्टरों के पैनल के द्वारा बुधवार काे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान दीपक कुमार(25)निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।
बुधवार को मृतक के पिता कृष्णपाल ने बताया कि उनका बेटा दीपक एसीसी सीमेंट गाड़ी में प्रचार गाड़ी चलाने का काम करता है और गाड़ी का मालिक भी वह खुद ही है। दो दिनों पहले दीपक के साथ रहने वाले सहकर्मी पारस ने दीपक के घर फोन करके उसके हृदय अटैक से मौत होने की सूचना दी। जिसके कारण उसके परिजन और उनके रिश्तेदार रादौर पहुंचे और उन्होंने दीपक के शव को लेकर मेरठ में नागरिक अस्पताल के डॉक्टर से जांच करवाई। जांच के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। मेरठ के डॉक्टरों ने कहा कि दीपक की मौत सामान्य नहीं है। क्योंकि उसके मुंह से झाग और नाक से खून निकल रहा था। जबकि हृदयघात में ऐसा नहीं होता। परिजन उसके शव को लेकर रादौर थाना पहुंचे और यमुनानगर के नागरिक अस्पताल में मृतक दीपक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल से पुलिस को करवाने के लिए कहा। पुलिस द्वारा आज दीपक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा करवा जा रहा है। कृष्णपाल ने कहा कि उसके बेटे की प्राकृतिक मौत नहीं हुई है। क्योंकि एसीसी कंपनी कर्मचारियों ने उसके बेटे की मौत की सूचना नहीं पहुंचाई। उन्हें इसकी सूचना मौत के एक दिन बाद दी गई। परिजन ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। रादौर थाना के जांच अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि परिजन के आधार पर मृतक दीपक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया जा रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग