नेपाल के सबसे बड़े ड्राई पोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी भारतीय कंपनी को सौंपी गई
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

काठमांडू, 01 अप्रैल (हि.स.)। बीरगंज रक्सौल सीमा पर नेपाल के सबसे बड़े ड्राई पोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी भारत की निजी कंपनी को सौंपी गई है। अब तक इसका संचालन भारतीय रेलवे के कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से किया जा रहा था। अब इसका संचालन भारत की निजी कंपनी प्रिंसटन मेगा लॉजिस्टिक पार्क की तरफ से किया जाएगा।
नेपाल के सभी ड्राई पोर्ट के संचालन की देख-देख करने वाली सरकार की इंटर मॉडल यातायात विकास समिति के कार्यकारी निदेशक आशीष गजवेल ने बताया कि जुलाई, 2025 से 5 वर्षों के लिए बीरगंज ड्राई पोर्ट संचालन की जिम्मेदारी प्रिंसटन मेगा लॉजिस्टिक पार्क को दी गई है। भारत की कंपनी को अगले 5 वर्ष के लिए 471 करोड़ रुपये में इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस ड्राई पोर्ट के संचालन का ठेका 333 करोड़ रुपये में दिया गया था। इस वर्ष भी कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 450 करोड़ रुपये का टेंडर भरा था, लेकिन भारतीय निजी कंपनी प्रिंसटन ने 471 करोड़ रुपये का टेंडर भरे जाने से इस बार बाजी मार ली है।
नेपाल और भारत के बीच आयात-निर्यात के लिए बीरगंज का ड्राई पोर्ट सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाता है। भारत सरकार की तरफ से निर्मित इस ड्राई पोर्ट में कोलकाता और विशाखापट्टनम बंदरगाह से सीधी कंटेनर सेवाएं उपलब्ध है। नेपाल और भारत के बीच पहले कार्गो रेल सेवा यहीं से शुरू हुई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास