अधिवक्ताओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा अधिवक्ता परिषद - सिकंदर
- Admin Admin
- Sep 15, 2025
वाराणसी, 15 सितम्बर(हि. स.)। वाराणसी के चितईपुर स्थित बसंती वाटिका में अधिवक्ता सम्मान समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी में अधिवक्ता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था में पुलिसिया लाठी जोरदार तरीके से चल रही है। समाज में अधिवक्ता एक दर्पण है, इस सरकार में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। अधिवक्ता परिषद अब किसी भी अधिवक्ता पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगा।
समारोह में विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने आगामी पंचायत एवं विधानसभा चुनाव में अधिवक्ताओं को मजबूती देने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के नेता एवं एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ताओं की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाती है। समुचित माहौल बनाने की जरूरत है, जिससे हर स्थिति से पार पाकर प्रदेश में सरकार बनाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



